छत्तीसगढ़
छोटा शिरडी धाम में मनाया गया श्री साई जन्मोत्सव,स्थापना दिवस साथ ही साई मेला एवं नववर्ष मिलन समारोह

धमतरी — कुकरेल स्थित छोटा शिरडी धाम साई मंदिर,साई दरबार कुकरेल में श्री साई जन्मोत्सव स्थापना दिवस साथ ही साई मेला एवं नववर्ष मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से साई भक्तों द्वारा मनाया गया ।सुबह से ही साई मंदिर में भक्तों का बाबा के दर्शन करने ताता लगा हुआ था ।जिस आयोजन में सुबह 4 से 5 बजे काकड़ आरती,5 से 6:00 बजे बाबा जी का शाही स्नान साथ पूजा पाठ जप तप आरती हुई।7 से 10:00 बजे साई चरित्र पाठ,विष्णु सहस्त्रनाम,सर्व देवताओं का आवाहन साथ 11:00 से साई पालकी शोभायात्रा, ग्राम भ्रमण ,झांकी सहित 12:00 बजे हवन पूजन पूर्ण आहुति ,1:00 बजे आरती 2:00 बजे भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारा साई प्रसाद, 3 बजे से छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा तुलसी की पूजा की प्रस्तुति हुई ।जिसकी जानकारी संचालक डॉक्टर संजय सुलेखा तिवारी ने दी।
