पड़ोसी मध्य प्रदेश में कैबिनेट का हुआ विस्तार, मंत्रियों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की राज्यपाल से मुलाकात
जश्न की तैयारियों में जुटे समर्थक
भोपाल. मध्य प्रदेश में आज आखिरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे.
इसके पहले आज सुबह ही मध्यप्रदेश में मंत्रीमण्डल के विस्तार का रास्ता साफ़ हो गया. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. यहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ.
आज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही संभावित कई बीजेपी विधायकों के घर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। मंत्री बनने की आस में समर्थकों द्वारा स्वागत की तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में प्रभु राम चौधरी और कृष्णा गौर के बंगले पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गईं है। फिलहाल सीएम डॉ यादव ने नामों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन आज 28 मंत्री, 18 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है।
सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक कई नेताओं को विस्तार से पहले फोन आना शुरू हो गए हैं, इनमें कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल,राकेश सिंह, अर्चना चिटनीस ,चेतन कश्यप, प्रघुमन तोमर, तुलसी सिलावट, आइडल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत का नाम तय, नागर सिंह चौहान, राकेश शुक्ला, संपतिया उइके, राधा सिंह का नाम शामिल है.