छत्तीसगढ़

आखरी गेंद तक जारी रहा फ़ाइनल मैच का रोमांच,वन प्लस वन की टीम ने महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम

फाइनल सहित प्रतियोगिता के सभी मैच जीतकर वन प्लस वन की टीम ने रचा इतिहास

धमतरी- ब्वॉयज़ स्कूल स्वर्गीय विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल परिसर में आयोजित धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच काफी रोमांच से भरा रहा।जहा देर रात तक दोनों टीमो के खिलाड़ी अपने जबरदस्त खेल के प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे ।फाइनल मुकाबले में वन प्लस वन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।जिसमे बसन्त सिन्हा और रूपेश सोनकर ने अच्छी शुरुआत दिलाई बाद में रिंकू साहू ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 15 बालो में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर अपनी टीम को 10 ओवरों में 134 रन पर खड़ा किया ।जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और 17 रनों पर अपने दोनों ओपनर का विकेट खो दिया,इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आये टीम के हरफनमौला बल्लेबाज रिंकू रजक जिनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत से मैंच में शानदार में वापसी की और अपनी टीम की मैच के आखरी ओवरों तक लेकर गए ।सुपर किंग्स की टीम को आखरी 6 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर रिंकू रजक मौजूद थे तो उनकी टीम और दर्शको को अंतिम ओवरों तक उनसे उम्मीद थी। आखरी ओवर लेकर आये धाकड़ गेंदबाज कृष्णा बेहरा जिनके शुरू के 2 बालों पर 2 छक्के लगाकर रिंकू ने फिर से मैच आसान बना दिया था लेकिन चौथे ही बाल पर एक बड़ा शाट खेलने के प्रयास में रिंकू ने अपना कैच बसंत सिंहा को थमा कर अपने 51 रनों के निजी स्कोर पर उनको पवेलियन लौटना पड़ा और फाइनल मुकाबला में वन प्लस वन की टीम से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

फाइनल मैच में बसन्त सिन्हा को 37 रन व 3 विकेट के लिए उनको मैन आफ द मैच के रूप में 5000 रुपये का पुरस्कार मिला।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे धमतरी के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर,डीपेंद्र साहू,दीपक लखोटिया, सुबोध राठी,हेमराज सोनी,राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी ठाकुर,रेखा ठाकुर,मीना ठाकुर,माधवी ठाकुर,रागिनी ठाकुर,सुधीर ठाकुर,अवधेस पांडे,चेतन हिंदुजा,आशुतोष शर्मा,मोहन साहू,भागी निषाद,कुलेश सोनी ,लक्ष्मण गौतम ,संजय जैन ,योगेश रायचुरा जिनका स्वागत सम्मान महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया गया।

अपने उद्बोधन में विधायक ओंकार साहू ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि धमतरी में क्रिकेट प्रेमी की कमी नहीं है जिसका शानदार मनोरंजन दीपक ठाकुर ने दूसरे वर्ष भी जारी रखा ,मैं भी यहा के खिलाड़ियों के प्रतिभाओं से अभिभूत हु जिनके लिए मैं प्रशासन से खेल अकेडमी की मांग रखूंगा।

दीपक ठाकुर ने कहा कि धमतरी विधानसभा के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए किस्मत आजमाया लेकिन 12 टीम ओवनर के द्वारा सिर्फ 168 खिलाड़ियों का ही चयन हो पाया,इस प्रतियोगिता में उम्र की कोई सीमा नही थी बच्चों से लेकर युवा और वरिष्ठ भी इस मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया ,इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिपक ठाकुर ने अतिथियों सहित अपनी पूरी टीम,पुलिस प्रशासन, समस्त पत्रकार व धमतरी के शांतिप्रिय दर्शको का आभार जताया है। और आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की है।

पुरस्कार का विवरण इस प्रकार रहा

प्रथम पुरस्कार 151000(एक लाख इंकावन हजार) रुपये विजयी टीम वन प्लस वन इलेवन

द्वितीय पुरस्कार 100000 (1 लाख)रुपये विजयी टीम सुपर किंग्स

तृतीय पुरस्कार 50,000(पचास हजार रुपये) विजयी टीम आरडी किंग्स

चतुर्थ पुरस्कार 25000(पचीस हजार रुपये विजयी टीम एसपी फाइटर सम्बलपुर

मैंन आफ द टूर्नामेंट 15000 रुपये विजेता – बसन्त सिन्हा (वन प्लस वन)

बेस्ट बॉलर 5000 रुपये
विजेता- बसन्त सिन्हा (वन प्लस वन)

बेस्ट बैट्समैन 5000 रुपये
विजेता – रघुवीर बघेल (शिवाजी इलेवन)

इसके अलावा आयोजन समिति द्वारा सभी स्पांसरो का भी मोमेंटो द्वारा सम्मान किया ,

कोंडागांव से पहुचे दीवान सर,पुष्पेंद्र हिरवाणी, आशुतोष खरे, सुभाष चंद्राकर व मनोहर बंजारे को बेस्ट कमेंटेटर का अवार्ड दिया।

साथ ही जयेश सार्वा ,करन खंडागले,टकेश्वर साहू,महावीर प्रजापति व धीरज सोनकर को प्रत्येक मैच में ऑनलाइन स्कोरिंग करने के लिए सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों के अलावा आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर,अध्यक्ष
रघुवीर बघेल उपाध्यक्ष नकुल शर्मा आशुतोष खरे पुष्पेंद्र हिरवानी मनोहर बंजारे रिंकू रजक सुभाष चंद्राकर करण खंडागले महावीर प्रजापति राहुल सोनी अमन पांडे वेद प्रकाश देवांगन बिट्टू सिन्हा राहुल सोनी नागेश्वर साहू शुभम इतना नहीं टकेश्वर साहू विक्की ध्रुवंशी सागर जाधव आकाश जाधव सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button