
रायपुर। सोमवार को अयोध्या के श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता धाम पहुंचे। जहां वे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आयोजित रामोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या धाम के तर्ज पर कौशल्या माता धाम का विकास किए जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने चंद्रखुरी में श्री राम की प्रतिमा को बदलने और अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज पर राजधानी में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने की भी घोषणा की है।
बता दें कि, रामोत्सव में शामिल होने चंद्रखुरी पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कौशल्या धाम पहुंच कर माता कौशल्या का दर्शन किया। पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। रामोत्सव के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उन्होंने कहा कि, “रायपुर में अयोध्या में तैयार किए गए राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की जाएगी। नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में भव्य और दिव्य राम मंदिर प्रतिकृति तैयार की जाएगी। यह अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर की हुबहू प्रतिकृति होगी.” इस दौरान संस्कृति मंत्री ने माता कौशल्या पर आधारित विशेष डाक टिकिट विमोचन भी किया।