छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग

नारायणपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर आदिवासी विकास विरोधी चेहरा सामने आया है। नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में पुल के निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदिवासियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए जीवलापदर के समीप नाले में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण की जानकारी मिलने पर करीबन 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यहां तक पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मोटर साइकिल को अपने साथ ले गए। पूरा मामला नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र का है।