तमिलनाडु के विरुधुनगर पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट, 8 की मौत, कई घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट, 8 की मौत, कई घायल
विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अभी तक कम से कम 8 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस विस्फोट की जानकारी दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। पटाखा बनाने की इस फैक्टरी में किस वजह से आग लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। बता दें कि यह घटना तमिलनाडु के वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान पर हुई है।
बता दें कि इससे पहले यूपी के चित्रकूट जिले में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को भीषण विस्फोट हो गया था, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का भी ऐलान किया।