प्रधानमंत्री मोदी के केंद्र की भाजपा सरकार से प्रदेश के सभी नागरिकों को मिला किसी न किसी योजनाओं का लाभ – रंजना साहू
लाभार्थी सम्पर्क अभियान तहत ब्राम्हण पारा वार्ड में पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया लाभार्थियों से सम्पर्क
धमतरी- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने ब्राह्मणपारा वार्ड के बूथ क्रमांक 146 एवं 147 में कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थियों के घर घर जाकर स्नेह भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिए एवं कैलेंडर वितरण करते हुए लाभार्थियों को कौन-कौन सी योजनाओं की लाभ मिला है जानकारी लेते हुए उनको बधाई शुभकामनायें प्रेषित किए एवं लोकसभा चुनाव में देश में पुनः प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा सरकार लाने के लिए कमल छाप पर बटन दबाने की अपील करते हुए श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से लगभग देश के सभी नागरिकों को लाभ पहुंचा है, केंद्र में भाजपा की सरकार ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किए हैं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विचारधारा पर चलकर भारत देश को नए आयाम में पहुंचाने का प्रयास कर रही है 2047 तक जो कि विकसित भारत के रूप में दिखाई देगा। लाभार्थी सम्पर्क अभियान में स्नेह भेंट मुलाकात में सभी लाभार्थियों ने भी सहर्ष देश के प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे। इस सम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अचला सोनी, बसंत तिवारी, कोमल सार्वा, अमित साहू, जगदीश कुम्भकार, खिलेश कुम्भकार, दिनु कुम्भकार, विजय कुम्भकार, देव कुम्भकार, संगीता कुम्भकार, बबला जैन, पियूष राखेचा, जयंत प्रधान, नीरज शुक्ला, सुभास रजक, राहुल निर्मलकर, राधेश्याम निर्मलकर, प्रतिमा सोनी, इंदु नामदेव, तुलेश्वरी रजक, ममता रजक, सुनीति निर्मलकर एवं अन्य वार्ड वासी जन उपस्थित रहें।