गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे राज ठाकरे, NDA में आने की अटकलें

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे राज ठाकरे, NDA में आने की अटकलें
लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में उठापलट जारी है। महाराष्ट नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। राज ठाकरे सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने एक प्राइवेट होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें सामने आ चुकी हैं। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को जोर देने में लगे हुए हैं। इस बीच चुनाव से पहले खबर आ रही है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि राज ठाकरे भी जल्द ही एनडीए के साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि 48 लोकसभा सीट के साथ महाराष्ट्र देश में दूसरा सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य है।
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महाराष्ट्र में 2 लोकसभा सीटों की डिमांड कर रही है। इनमें से एक सीट दक्षिण मुंबई और एक मुंबई बाहर की जो गठबंधन में ऐडजस्ट हो सके मांगी गई है। माना जा रहा है कि एमएनएस को एनडीए में उनके पार्टी के चुनाव चीन्ह रेल इंजन पर दक्षिण मुंबई की एक सीट मिल सकती है। राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात के बाद इस फॉर्मूले का ऐलान हो सकता है।
एनडीए में राज ठाकरे आयेंगे तो उद्धव ठाकरे को करारा जवाब देने एक फायर ब्रांड नेता मिलेगा जो ठाकरे परिवार का ही है। दोनों के ही वोट बैंक हार्ड कोर मराठी मानुष हैं। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को लोगों से उतना सपोर्ट नहीं मिल रहा जितनी बीजेपी को उम्मीद थी। राज ठाकरे की पार्टी का प्रभाव मुंबई थाने कोंकण, पुणे, नासिक जैसे इलाको में है जहां एनडीए को फायदा हो सकता है।