छत्तीसगढ़
माध्यमिक शाला जोधापुर मे आयोजित किया गया न्योता भोज
धमतरी – माध्यमिक शाला जोधापुर में छत्तीसगढ़ शासन की योजना न्योता भोज के अंतर्गत प्रदीप गुप्ता एवं उनके परिवार द्वारा बच्चों को न्योता भोजन परोसा गया और होली के पावन पर्व के अवसर पर सभी बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, होली टोपी प्रदान किया। होली उपहार पाकर बच्चों ने सभी को धन्यवाद दिया। गौरव लोहाना के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे प्रधान पाठक एवं सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया।