लोक निर्माण विभाग परिसर में रखी 3 गाड़ियों में लगी आग

धमतरी(प्रखर) शुक्रवार की दोपहर बाद उसे वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक पीडब्ल्यूडी ऑफिस परिसर में रखे तीन गाड़ियों में आग लग गई। आनन फानन में पानी और रेत से आग को बुझाया गया। तब तक तीनों गाड़ियां बहुत कुछ जल गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के डिवीजन ऑफिस में कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। तभी अचानक वहां के प्यून देखा कि बाहर रखी गाड़ियों में आग लग गई है। तत्काल अंदर के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दी गई। बाहर निकल कर पानी और रेत से आग को बुझाया गया। आग लगी गाड़ियों में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एमडी पैकरा, शिवनाथ कुमार और सौरभ गजेंद्र की गाड़ियां हैं। दिनदहाड़े शासकीय कार्यालय की गाड़ियों में आग लगना बड़ी बात है।
एमडी पैकरा ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी में पॉलिटेक्निक में थे। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे। उनकी गाड़ी भी जल गई है।इसकी लिखित शिकायत थाना सिटी कोतवाली को दे दी गई है। आग कैसे लगी किसने लगाई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।