मेरे क्षेत्र के लिए आपकी क्या गारंटी- युवा मतदाता

धमतरी(प्रखर) अपन धमतरी में पिछले १० वर्षो से विकास को अनदेखा किया गया था वर्तमान में जो कार्य प्रारंभ है उसकी निर्माण गति धीमी एवं गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा हुआ है साथ ही क्षेत्र के लिए व्यापारियों के लिए समय का अभाव भी हम झेल रहे हैं शहरी क्षेत्र में विकास शून्य है जनता से दूरी का कारण क्या हैं यह सोचने का विषय है अब जब लोकतंत्र का देश का सबसे बड़ा चुनाव आ गया है तो हमारा प्रत्याशियों से सवाल हैं की हमारे लिए क्या करने की आपके पास प्लानिंग है एवं उसकी क्या गारंटी है.??
जब भी हमारे मताधिकार का महत्व बताया जाता है तब हम उस उम्मीद को बांध लेते हैं की हमारे शहर या क्षेत्र में अब तो विकास करवा कर रहेंगे सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं को जीतने के लिए मेहनत करते हैं बस यह भूल जाते हैं की वह भी उसी क्षेत्र का निवासी है उसका भी योगदान विकास में हो सकता है मगर ऐसा होता नहीं है अब हमे भी आपसे गारंटी चहिए की मै आपसे वादा कर रहा हु रही हु और विकास मेरी प्राथमिकता होगी सब से मेल मुलाकात आसान रहेगा व्यापारी वर्ग को सहयोग मिलेगा व्यापार को ऊंचाई पर ले जाने कार्ययोजना बनाएंगे और कर के दिखाएंगे यह गेरेंटी अब हमे चहिए क्या हम अपने मताधिकार का उपयोग कर विकास को मतदान करेंगे या पुनः ५ वर्ष कोसते रहेंगे की हमारे मत का गलत निर्णय किया गया है जागरूकता से ही विकास होगा और सभी दल को यह भरोसा दिलाना होगा अपनी गारंटी देनी होगी।
अपन धमतरी भी गारंटी मांगता है विकास की गारंटी शिक्षा की गारंटी स्वास्थ की गारंटी उद्योग की गारंटी।