इस वर्ष अक्षय तृतीया अक्ति पर्व पर नहीं होगी विवाह,1 मई को शुक्रास्त एवं 7 मई को गुरू पश्चिमास्त 10 मई को अक्षय तृतीया पर्व
धमतरी – विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष 2024 में अक्षय तृतीया पर विवाह मुहूर्त नहीं है।परिषद ने बताया कि इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया अक्ति का पर्व मनाया जायेगा जबकि इस दिन विवाह मुहूर्त नहीं है।विदित हो कि 1 मई को शुक्रास्त एवं 7 मई को गुरू पश्चिमास्त होंगा।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इन ग्रहों का उदयमान रहना अनिवार्य है जब कि अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा।गुरू और शुक्र ग्रह को दांपत्य जीवन का आधार माना जाता है इस कारण अक्षय तृतीया पर विवाहादि शुभ कार्य नहीं होगा।परिषद ने बताया कि 61 वर्ष के बाद ऐसा संयोग बन रहा है।
देव पंचाग के अनुसार विवाह के लिये 18 एवं 26 अप्रैल दो दिन ही शुभ मुहूर्त है 28 जुन को शुक्र ग्रह उदय होगा ।जुलाई में विवाह मुहूर्त 9,11 12जुलाई को विवाह का शुभ मुहूर्त है। उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी।