उत्तर प्रदेश
मुख्तार अंसारी को दफनाया गया, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत

मुख्तार अंसारी को दफनाया गया, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। जनाजे के दौरान हजारों की भीड़ में लोग शामिल हुए। जब जनाजा कब्रिस्तान के अंदर चला गया तो वहां पर पांच हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल थे।
मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर शाम यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह कहा गया कि मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रात 8.25 बजे बांदा जिला जेल से लाया गया। नौ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।