मारपीट के बाद व्यक्ति की मौत, बीच सड़क शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

मारपीट के बाद व्यक्ति की मौत, बीच सड़क शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन
कोरिया। रनई गांव में पांच मार्च को एक बारात में शामिल होने दिलकेश्वर साहू आया था, जहां विवाद की स्थिति बनी और कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया और सुबह वह सड़क किनारे मिला। इसके बाद उसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसके कोमा में चले जाने से इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। वहीं इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सरगुजा पुलिस रेंज के कोरिया जिले के पटना थाना के बाहर लोगों ने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दो माह पहले मारपीट की घटना हुई थी। इसके दो माह बाद अस्पताल में घायल की मौत हो गई, लेकिन मामले में पुलिस ने शुरू में मारपीट का भी केस दर्ज नहीं किया है। इसकी वजह से लोगों का गुस्सा भड़क गया। वहीं पुलिस अफसरों ने लोगों को कार्यवाही का भरोसा दिया। तब लोग शव लेकर वापस घर गए।
दरअसल कोरिया जिले के पटना थाना के अंतर्गत आने रनई गांव में पांच मार्च 2024 को एक बारात में शामिल होने दिलकेश्वर साहू आया था, जहां विवाद की स्थिति बनी और कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गया और सुबह वह सड़क किनारे मिला। इसके बाद उसे अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसके कोमा में चले जाने से इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। वहीं इलाज के दौरान 12 मई को उसकी मृत्यु हो गई। इस बीच परिजनों ने थाना में मारपीट करने वालों के खिलाफ आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने मारपीट का भी केस दर्ज नहीं किया था और न जांच की।