
कोई माई का लाल नहीं जो सीएए को खत्म कर सके : मोदी
आजमगढ़ के लालगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
लालगंज। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी गुरुवार को आजमगढ़ जिले के लालगंज में रैली करने पहुंचे। पीएम मोदी ने रैली के मंच से विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है।
पीएम मोदी ने अपनी रैली की शुरुआत लोगों को राम-राम और भारत माता के जयकारे से की। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखती है उसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा और एनडीए पर है। पीएम ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं एक ही नारा और संकल्प सुनाई देता है और वो है- फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने इन पर जुर्म करने में कोई कमी नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि सपा, कांग्रेस आदि ने सीएए के नाम पर ऐसा झूठ चलाया कि इन दलों ने यूपी समेत पूरे देश को दंगों में झोंकने का काम किया। ये आज भी कहते हैं कि जिस दिन मोदी जाएगा उस दिन सीएए भी जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोई ऐसा माई का लाल पैदा हुआ है क्या जो सीएए को खत्म कर सके।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही इस कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। ये सभी भाई बहन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई है जो बहुत समय से हमारे देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं।