प्रयागराज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण करते दुर्ग सांसद विजय बघेल
कल करेंगे प्रधानमंत्री चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर (प्रखर) देश में लोकसभा चुनाव 2024 की आज पांचवे चरण की वोटिंग हो रही है। बिहार 5 झारखंड 3 महाराष्ट्र 13 उड़ीसा 5 उत्तर प्रदेश 14 पश्चिम बंगाल 7 जम्मू कश्मीर 1 तथा लद्दाख की 1 लोकसभा सीटों की आज वोटिंग हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी कल 21 मई मंगलवार को धर्म नगरी प्रयागराज के गंगा नदी किनारे त्रिसंगम नदी हनुमान मंदिर के पास परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल की तैयारियों के निरीक्षण कर दुर्ग सांसद माननीय विजय बघेल ने जायजा लिया। श्री बघेल के साथ अलीगढ़ विधायक अनिल पाराशर जी, अधिवक्ता शभेखराज पटेल डॉक्टर रंजन बाजपेई मुकुल मिश्रा, सुभाष चंद्र सिंह, पवन गुप्ता, आशीष द्विवेदी पार्षद, अधिवक्ता आशीष मिश्रा,आशुतोष शुक्ला तथा भाजपा के कई नेता निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। विदित हो कि 25 मई को बिहार की 8 हरियाणा 10 ओड़िशा 6 उत्तर प्रदेश 14 पश्चिम बंगाल 8 झारखंड 4 तथा दिल्ली के 1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।