ICC World Cup 2023 : क्या पकिस्तान की टीम नहीं आएगी भारत ?

ICC World Cup 2023 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रवैया कुछ अजीबोगरीब है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच पिछले कुछ महीनों से एशिया कप के वेन्यू तय करने को लेकर विवाद चल रहा है। Asia Cup 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को दिया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने कुछ महनों पहले फैसला किया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। यहीं से सारा विवाद खड़ा हुआ।
बीसीसीआई के इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की। इसके बाद पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) के पास ‘हाइब्रिड मॉडल’ की पेशकश की यानी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला यूएई या कहीं अन्य जगहों पर कराया जाए और बाकी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में हो।
लेकिन, एसीसी ने पीसीबी की यह बात मानने से इनकार कर दिया। अब मामला और भी उलझ चुका है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करती तो पाकिस्तान टीम भी आगामी वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। बता दें कि साल 2025 में चैंपियनशिप ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान ही करने वाला है।
नजम सेठी ने कहा,”बीसीसीआई चाहती है कि उनके तयशुदा स्टेडियम में ही मैच हो। हम चाहते हैं कि बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई समस्या न हो। उन्होंने आगे कहा,”हमें भी भारत में अपनी टीम (पाकिस्तान) की सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर आईसीसी को दखल देनी चाहिए, लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहती कि इस मामले पर वो दखल दें।”