छत्तीसगढ़
लोकसभा 2024 : छत्तीसगढ़ सहित देशभर की लोकसभा सीटों के आएंगे नतीजे, मतगणना शुरू

लोकसभा 2024 : छत्तीसगढ़ सहित देशभर की लोकसभा सीटों के आएंगे नतीजे, मतगणना शुरू
रायपुर। देशभर में लोकसभा सीटों के नतीजों की शुरुआत मतगणना से हो चुकी है। वही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के अलावा नए चेहरों पर भी दांव लगा है। आज यानी 4 जून को प्रत्याशियों के भविष्य तय होगा। इनमें सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, भूपेश बघेल, डॉ. शिव डहरिया, कवासी लखमा जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों से वोटों की गिनती शुरू होगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती शुरू होगी।