रामलला की दिव्य प्रतिमा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भेंट कर वाराणसी चुनावी गतिविधियों से अवगत कराने स्पीकर हाऊस पहुंचे प्रीतेश गांधी
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पश्चात के लोकसभा चुनाव के परिणाम देश के लिए अद्भुत, अलौकिक,अद्वितीय तथा गौरवशाली क्षण निर्मित करेगा -प्रीतेश गांधी
श्रीराम की अयोध्या में भव्य मंदिर स्थापना से मोदी ने देश में रामराज लाने का मार्ग प्रशस्त किया -: प्रीतेश गांधी

धमतरी (प्रखर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार अभियान में सम्मिलित होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से भेंट कर चुनाव की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अयोध्या में स्थापित रामलाल की दिव्य कांस्य प्रतिमा भेंट की। छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य करने की एक पवित्र सोच रखने वाले डॉ. रमन सिंह जी के लिए भावनात्मक क्षण था। गौरतलब है कि श्री गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रचार अभियान में नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतदान तिथि तक अपनी महती भूमिका वहां उपस्थित रहकर राज्य की ओर से प्रस्तुत की गयी। श्री गांधी ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि 500 वर्षों तक टेंट में रहने के पश्चात हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की स्थापना वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में राम राज्य लाने की परिकल्पना को साकार कर रहा है और इसी के परिणाम स्वरुप प्रभु राम के आशीर्वाद से कल 4 जून को पूरा देश सनातन धर्म की पताका के साथ फिर से राममय हो जायेगा। यह प्रत्येक देशभक्त भारतवासी के लिए अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय ,गौरवशाली क्षण निर्मित करेगा।





