छत्तीसगढ़
रायपुर : तीसरे राउंड में बृजमोहन अग्रवाल 41700 वोटों से आगे

रायपुर : तीसरे राउंड में बृजमोहन अग्रवाल 41700 वोटों से आगे
रायपुर। हाई प्रोफाइल रायपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड की गिनती के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने 41700 हजार की बढ़त बना ली है। उन्हें 79478 मत मिले हैं। वहीँ कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 37778 मत हासिल हुए हैं। गिनती जारी है।