छत्तीसगढ़
वटसावित्री का व्रत 6जुन गुरुवार अखंड सौभाग्य की होती है प्राप्ति

धमतरी – विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष वटसावित्री का व्रत 6 जुन गुरुवार ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को व्रत किया जायेगा।वटसावित्री का व्रत करने से अखंड सौभाग्य की होती है प्राप्ति
यह पर्व सावित्री सत्यवान की पौराणिक कथा से यह व्रत पर्व जुड़ा हुआ है, इस दिन सोहागिन माताऐं पति की दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य और संतान की खुशहाली के लिए यह वटसावित्री व्रत किया जाता है।
इस दिन सोहागिन माताऐं वट वृक्ष बरगद की वृक्ष की विधि विधान से पुजन के पश्चात कथा सुनना लाभकारी माना जाता है एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है । विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने अपील किया है कि दिये गये तिथियों में व्रत पुजन को करें उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी।



