एयर टर्बुलेंस : एयर इंडिया के विमान में हिचकोले खाने से कई यात्री जख्मी

एयर इंडिया के विमान के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा हो सकता था। दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रहा एयर इंडिया का यह विमान जब ऊंचाई पर था तो इसका सामना हवा के तेज झोंके से हुआ। हवा के झोंके (एयर टर्बुलेंस) इतने तेज थे कि यात्री विमान में हिचकोले खाने लगे। विमान के हिचकोले खाने से कई यात्रियों के जख्मी हो गए। विमान के सिडनी एयरपोर्ट पहुंचने पर घायल यात्रियों का इलाज किया गया। गनीमत यह है कि किसी यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा। टर्बुलेंस की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्टों के मुताबिक एयर इंडिया का B787-800 विमान वीटी-एएनवाई (AI-302) दिल्ली से सिडनी जा रहा था। यह विमान जब ऊंचाई पर था तो इसका सामना एयर टर्बुलेंस से हुआ। यात्रा के दौरान कई यात्रियों ने मोच आने की शिकायत की। इस पर विमान के साथ मौजूद डॉक्टर एवं नर्स यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया।