छत्तीसगढ़
सतीश साहू के विधायक प्रतिनिधि बनने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

दुर्ग (प्रखर)अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश साहू को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति पर अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सत्ता संगठन में कई नियुक्तियां होनी है। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण सभी नियुक्तियां रुकी हुई थी अब नियुक्तियों में तेजी आने लगी है।