छत्तीसगढ़

पांच हजार रुपए नहीं लौटाने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट

कांकेर। कोतवाली थाना इलाके के ग्राम बुदेली में खेत में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के दोस्त ने महज पांच रुपयों काे लेकर लोहे की राड और डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 12 मई को ग्राम बुदेली में ग्रामीण की हत्या के आरोपी अनिल साहू को गिरफ्तार किया है। मृतक कन्हैयालाल महावीर खेत की रखवाली करता था। घटना के दिन रात में मृतक का बड़ा भाई खेत के पास गया तो देखा कि कन्हैयालाल खून से लतपथ पड़ा हुआ है।
कांकेर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी थी। मृतक कन्हैयालाल महावीर की गांव के ही युवक अनिल साहू के साथ मित्रता थी। मृतक के फोन की सीडीआर में भी मृतक और अनिल साहू के आपस में लगातार बातचीत होने की जानकारी मिली। जिसके बाद अनिल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अनिल ने नवंबर वर्ष 2022 में पांच हजार रूपयें उधार दिए थे। दोनों साथ में मजदूरी का कार्य करते थे जिससे दोनों की अच्छी मित्रता हो गई थी। रुपयों की आवश्यकता होने पर मृतक कन्हैया ने एक माह के लिए पांच हजार रुपए उधार लिया था। लेकिन अनिल द्वारा रुपए मांगे जाने पर टालमटोल किया करता था। मृतक को फोन कर आरोपित लगातार रुपए लौटाने के लिए कहता था। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी मृतक ने रुपए नहीं लौटाया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ में आरोपी अनिल ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि 12 मई को रात आठ बजे अनिल साहू शराब के नशे में मृतक के लाड़ी में पहुंचा और मृतक को उधार दिए रूपये के लिए बहस करने लगा। कन्हैया ने अनिल साहू को बार-बार पैसा वापस मांगने आ जाता है कहकर गाली दी और पत्थर फेंक कर हमला किया। पत्थर से हमले में अनिल ने अपना बचाव किया और गुस्से में आकर पास रखे लोहे की रॉड से कन्हैया के सिर से हमला कर दिया। कन्हैया जमीन पर गिर गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। कन्हैया के चिल्लाने से पकड़े जाने के भय से आरोपित ने लकड़ी के बत्ते से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित अनिल को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button