उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 50 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 50 लोगों की मौत, कई घायल
हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। डीएम ने कहा कि सत्संग के दौरान भगदड़ से अब तक 50 लोग मारे जा चुके हैं। इनके शव एटा जिला हॉस्पिटल पहुंचे हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ के मंडी के पास फ़ुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से 50 लोगों मौत हो गई। स्थानीय लोग 50 से अधिक की मौत की आशंका जता रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने 50 लोगों के मरने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए।