
बंगाली टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। खबरों के अनुसार सूत्रों शनिवार रात सुचंद्रा दासगुप्ता एक एप बाइक से शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान बारानगर थाने के घोषपाड़ा के पास एक लॉरी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के कारण बीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह हालातों पर काबू पाया। पुलिस ने लॉरी चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।