शराब दुकान का स्थान बदलने की मांग, निवासियों ने कहा – बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा बुरा असर

बलौदाबाजार ( प्रखर)। नगर के समीप रिसदा रोड स्थित देसी व विदेशी शराब दुकान का 4 वर्षों से विरोध करने के बाद भी संचालित हो रही है। ज्ञात हो कि यहां दुकान खोलने के पूर्व ग्राम कोकड़ी के ग्रामीणों व रहवासियों द्वारा सड़क में उतर कर दुकान खुलने का भारी विरोध किया गया था लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस व्यस्त मार्ग में काली मंदिर, प्राइवेट स्कूल, नर्सिंग कॉलेज सहित रिहायशी कॉलोनी है। निवासियों का कहना है कि इससे उनके और बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि इसे प्रशासन के संज्ञान में लाकर अन्यत्र करने का प्रयास नहीं किया गया हो।
क्षेत्रीय निवासी गौरीशंकर वर्मा, राजू पटेल, चंद्रकांत ध्रुव, दिनेश बाजपाई, अविनाश वैष्णव, राम सजीवन ध्रुव, राकेश वर्मा, सोहन लाल वर्मा, छबीश्याम दुबे ने कहा कि जिले के पूर्व के चार कलेक्टरों को आवेदन के माध्यम से इस कंपोजिट शराब दुकान को अन्यत्र दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कॉलोनी वासी और ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिए हैं। लेकिन आबकारी विभाग और प्रशासन द्वारा कोई रुचि नहीं लेने की बात लोग कह रहे हैं। अब सभी ने जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंदन कुमार पर विश्वास जताया है कि वह शराब दुकान को अन्यत्र जगह स्थानांतरित करेंगे और इस समस्या से उन्हें निजात दिलाएंगे।