
विधायकों को लगातार परेशान किया गया तो… सरकार के खिलाफ जन आंदोलन : दीपक बैज
रायपुर। बलौदाबाजार घटनाक्रम में विधायक देवेंद्र यादव को मिल रहे नोटिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विधायकों को लगातार परेशान किया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़े किए जाएंगे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि घटना को लेकर भाजपा सरकार अपनी विफलता को छुपा रही है। कांग्रेस नेता, विधायकों पर दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई कर रही है। अगर सरकार पाक-साफ है तो सतनामी समाज ने सिर्फ सीबीआई जांच की मांग की तो इसकी घोषणा क्यों नहीं की गई।
तिरंगा यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर बैज ने कहा कि इस बयान का कोई अर्थ नहीं। कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन जिन्होंने कई साल तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया। वह झंडा फहराने की बात करते हैं गजब है। फर्जी राज राष्ट्रवादी सीखना है तो बीजेपी से सीखना चाहिए।
मंत्रियों के समस्या केंद्र पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी में इतनी समस्या आ रही है। कुछ काम हो नहीं रहे हैं। उनके पूरे मंत्री पूरी तरीके से फेल है। बीजेपी सरकार पूरी तरीके से रिमोट कंट्रोल की सरकार है। दिल्ली के नेता बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह उपयोग कर रहे।