
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को सोमवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सोमवार देर शामउनकी जांच की। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, सीपीएम के वरिष्ठ नेता को सोमवार शाम तेज बुखार के बाद सबसे पहले दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। उनकी शारीरिक स्थिति की जांच करने के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।