छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की, भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की, भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित

 

 

 

बलौदा बाजार ( प्रखर)। श्री अखंड राम नाम सप्ताह के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती उतारी तथा पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की खुशहाली की मंगलकामना की।वही उन्होंने राम भक्तों की भजन मंडलियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका सम्मान भी किया। अपने प्रवास के दौरान श्री बघेल भाटापारा विधायक इंद्र साव के निवास पहुंच कर परिजनों से मुलाकात करते हुए पत्रकारों से भी चर्चा की। श्री बघेल और विधायक साव ने कांग्रेस भवन में स्थित महात्मा गांधी की आदमकद मूर्ति में माल्यार्पण कर कांग्रेस भवन से पैदल ही राम सप्ताह मंडप के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए जहां उनके आगे आगे रंग बिरंगे वेश भूषा में आई भजन मंडलिया नाचते गाते चल रही थी,इस बीच श्री बघेल सड़क के दोनो ओर खड़े लोगो,व्यवसायियों का हाथ उठा कर अभिवादन करते चल रहे थे।राम सप्ताह मंडप पहुंच कर श्री बघेल ने प्रभु श्री राम के रथ का दर्शन किया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की तरक्की और खुशहाली की कामना की।

तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल कांग्रेस जनों के द्वारा भजन मंडलियों के स्वागत हेतु बनाए गए मंच पर पहुंचे और प्रदेश के विभिन्न जिलों के अनेक कस्बों,नगरों से आई भजन मंडलियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका श्रीफल,भगवान की प्रतिमा और नकद राशि देकर उनका सम्मान किया।इस दौरान बघेल ने अनेक टोलियों से उनके गांव,खेती बाड़ी,फसल और बारिश के बारे में भी पूछताछ की। कांग्रेस के इस मंच पर विधायक इंद्र साव के अलावा,विकास उपाध्याय एवं काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन,पार्टी के पदाधिकारी गण मंच पर आसीन थे। मंच पर विधायक इंद्र साव ने प्रदेश के पूर्व मुखिया बघेल को कष्टकला से निर्मित भगवान श्री राम की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में दी।

 

विधायक इंद्र साव के घर हुआ स्वागत

 

रामभक्तो की टोलियों का नकद राशि से सम्मानित करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक इंद्र साव के निवास पहुंचे,जहा उनका आत्मीय स्वागत विधायक और उनके परिजनों ने किया।इस दौरान बघेल लगभग 1 घंटा तक रहे और परिजनों के साथ पारिवारिक चर्चा की।इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने श्री बघेल को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।भजन मंडलियों के स्वागत हेतु बनाए गए मंच और विधायक निवास में विकास उपाध्याय,गिरीश देवांगन, सुरेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, उधो वर्मा, सन्नी अग्रवाल, ईश्वर सिंह ठाकुर, सुशील शर्मा, रमेश यदु, सुरेश वर्मा, सतीश अग्रवाल, गणेश ध्रुव, परमेश्वर यदु, आलोक मिश्रा, आलोक चन्द्राकर, राम गिडलानी, अरूण यादव, के.के नायक, हिरेन्द्र कोशले, दिवाकर मिश्रा, रोशन हबलानी, गौरी भृगु, सुनील महेश्वरी, बसंत भृगु, अमित शर्मा, शैली भाटिया, संतोष तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। विधायक निवास पर ही पत्रकारों से चर्चा करने पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हो गए।

इसके पूर्व प्रदेश के पूर्व मुखिया श्री बघेल के भाटापारा आगमन की सूचना पर भाटापारा विधानसभा के सिमगा में कांग्रेस जनों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। सिमगा के पश्चात दामाखेड़ा, लिमतरा, तरेंगा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह से उनका स्वागत किया।

 

बलौदा बाजार से ब्यूरो चीफ राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button