छत्तीसगढ़

विहिप बजरंगदल सिमगा प्रखंड की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

विहिप बजरंगदल सिमगा प्रखंड की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

बलौदाबाजार( प्रखर )। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के सिमगा नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला एवं सिमगा प्रखंड की बैठक विप्र भवन में सम्पन्न हुई जिसमें रायपुर से विभाग संगठन मंत्री ओम प्रकाश सैनी,विभाग समरसता प्रमुख राजेश साहू जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला सह मंत्री मुकेश पटेल जिला सह संयोजक दीपक साहू विजय साहू सेवा प्रमुख लक्षमेंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में रामकुमार साहू प्रखंड अध्यक्ष रूपेंद्र साहू प्रखंड उपाध्यक्ष यशवंत पटेल प्रखंड मंत्री नीलकंठ यदु सत्संग प्रमुख केवल साहू बजरंगदल प्रखंड संयोजक प्रताप साहू साप्ताहिक मिलन प्रखंड के नवीन दायित्व ग्रहण किये। बैठक भारतमाता श्री राम दरबार की आरती के साथ प्रारम्भ हुई उसके उपरांत विभाग एवं जिला पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र में बढ़ रहे धर्मान्तरण लव जिहाद जमीन जिहाद गौतस्करी गौमाँस बिक्री के मामलों में ध्यानाकर्षण कर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रदर्शन आदि माध्यमों से अवगत कराने तथा हिन्दू समाज मे जागरूकता अभियान चलाने हिन्दू समाज को एकजुट करने की बात पर जोर देते हुए अधिक से अधिक युवा बुद्धिजीवी वर्ग महिलाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास करने एवं संगठन के साथ ही समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक में सिमगा नगर एवं आस पास से आए गांवों से सोनू पाटकर सुखनंदन वैष्णव ओमकार साहू गीतेश साहू दीपक कुमार साहू टेकराम साहू तेजा गोस्वामी ऋषभ दुबे विनोद पांडेय टेकराम साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button