राष्ट्रीय

उग्रवादियों ने मणिपुर में राज्यमंत्री के घर पर ग्रेनेड से किया हमला, पुलिस सतर्क, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

उग्रवादियों ने मणिपुर में राज्यमंत्री के घर पर ग्रेनेड से किया हमला, पुलिस सतर्क, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

इम्फाल। मणिपुर में चल रहे संघर्ष के बीच उग्रवादियों ने राज्य सरकार के एक मंत्री के घर को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने उखरूल जिले में मंत्री काशिम वाशुम के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फटने से उनके घर की दीवारें और कुछ हिस्सा टूट गया। गनीमत रखी कि हमले के वक्त घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि छींटे बरामद कर लिए हैं। ग्रेनेड हमले के बाद कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जांच के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वाशुम राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक हैं। वहीं तंगखुल नागा जनजाति के शीर्ष संगठन तंगखुल नागा लॉन्ग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

तोड़फोड़ मामले में शामिल मणिपुर का युवक गिरफ्तार
असम पुलिस ने तोड़फोड़ गतिविधियों में शामिल होने के मामले में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के 34 वर्षीय निवासी को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि युवक को 13 सितंबर को गुवाहाटी के बशिष्ठा पुलिस स्टेशन के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया था। युवक यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी का वित्त सचिव है। उस पर एनएच-2 के सपरमीना पुल को बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है। मणिपुर पुलिस पहले से ही मामले में असम पुलिस के साथ काम कर रही है।

वहीं सुरक्षा बलों ने जिरिबाम जिले के मोंगबुंग गांव में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक वॉकी-टॉकी सेट, 16 बम और बारूद से भरा एक बैग बरामद किया। मणिपुर में पिछले साल मई में मैतई और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। जिसके बाद बाद से हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button