छत्तीसगढ़

ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर में हुआ राज्य स्तरीय ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन



धमतरी (प्रखर) ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर में राज्य स्तरीय ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रदेश के 30 नर्सिंग कॉलेजों से 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ई-पोस्टर के विषय रखे गये थे और खास तौर पर यह प्रतियोगिता “विश्व स्तनपान सप्ताह” के अवसर पर आयोजित थी।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डी. कलईचेल्वी ने इस अवसर पर बताया कि माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत से कम नहीं है इसके बाद भी महिलाएं भ्रांतियो के चलते अपने बच्चों को स्तनपान कराने से कतराती है, यही सोच बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डालती है।

प्रतियोगिता के संयोजक कॉलेज के ओबीजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती प्रीति दास महत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जज एवं निर्णायक की भूमिका Dr. S. Valliammal, Lecturer & Master Trainer in SIMULATION BASED EDUCATION(INC) NIMHANS (INI), College of Nursing, Bangalore, Prof. Dr. S. Anuchitra, HOD, ओबीसी नर्सिंग ,  कॉलेज सदस्य तरच र्जिकग , बंगलोरे एवं Dr. अमिता शिल्पा गोत्तलीब , प्रिंसिपल कम प्रोफेसर , ग्राफ़िक एरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , देहरादून ने निभाई।

प्रतियोगिता की सह-संयोजिका कॉलेज की ओबीजी विभाग की प्रोफेसर श्रीमती गीतांजली मानिक, पिडियाट्रिक विभाग प्रोफेसर श्रीमती अपेक्षा पान्डे एवं कम्यूनिटी विभाग की असिस्टेन्ट पोफेसर मिस नमिता सिंह का विशेष सहयोग रहा। उन्होनें बताया कि ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर की बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा स्वपनालि पटेल, द्वितीय स्थान श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज, जुनवानी, भिलाई की बी. एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष छात्रा वंदना, तृतीय स्थान ओरिएन्टल नर्सिंग कॉलेज, कोरबा की बी. एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष छात्रा रागिनी एवं चतुर्थ स्थान श्री शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज, जुनवानी, भिलाई की बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष छात्रा शेरोन पुरस्कार हेतु चयनित हुए एवं सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button