पीएम नरेंद्र मोदी आज मना रहे अपना 74वां जन्मदिन, सीएम साय समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी आज मना रहे अपना 74वां जन्मदिन, सीएम साय समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी हर साल 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। आज पीएम मोदी 74 साल के हो गए हैं। ऐसे में पीएम मोदी को जन्मदिन की खूब बधाईयां भी मिली हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अंत्योदय के संकल्प को साकार करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीरामलला से आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजानिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण के नए मानदंड स्थापित किये हैं। देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया। संगठन से लेकर सरकार के सर्वोच्च शिखर तक की उनकी यात्रा में जनकल्याण व समाज के हर आयु-वर्ग की चिंता सर्वोपरि रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोडऩे का काम किया। ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देशहित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “दूरदर्शी नेता और मां भारती के महान सपूत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे कहा, “एक मजबूत, समृद्ध भारत के लिए आपका दृष्टिकोण हर दिल में गूंजता है। आपका गतिशील नेतृत्व और अटूट समर्पण भारत को बदलता रहे और पीढिय़ों को प्रेरित करता रहे!”