विप्र मातृ शक्ति तीज मिलन समारोह
राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के संस्कार एवं संस्कृति रक्षा गौरवशाली सनातन परम्परानुसार सम्पूर्ण मानव समाज की सेवा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैँ

धमतरी (प्रखर) धर्मनगरी धमतरी के पावन धरा मे विंध्यवासिनी माता के आँचल तले हनुमान जी महाराज एवं विप्रकुल के आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के शुभ आशीर्वाद से नगर निगम सामुदायिक भवन मे आयोजित विप्र मातृ शक्ति द्वारा तीज मिलन समारोह सभी माताओं बहनों के साथ हर्ष उल्लास से मनाया गया !
विप्र मातृ शक्ति समूह जो कि 5 वर्ष पूर्व थोड़े से लोगों के साथ किटी के रूप में शुरू हुआ था वो देखते ही देखते 41 लोगों के वृहद समूह में बदल गया है, इन 5 वर्षों में सबने बहुत ही प्यारे खट्टे मीठे पल साथ गुजारे है आज सब अच्छे दोस्त के रूप मे परिवार बन गए हैँ की हर किसी के सुख दुख मे साथ खड़े रहते हैँ सहयोग करते हैँ एक दूसरे के भावनाओ को समझते हुए सबका सम्मान करते!
विप्र मातृ शक्ति ने अलग अलग समय मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमे विशेष रूप से हल्दी कुमकुम,शिव रुद्राभिषेक,महाआरती एवं पर्व त्यौहार मे सभी सदस्यों के सहभागिता से उत्सव मनाया है सेवा कार्य किया हैँ !इन कार्यक्रम से पृथक आपसी सामंजस्य तालमेल एवं घनिष्ठता का ही परिणाम है कि आज संगठन प्रथम बार बड़े स्वरुप मे तीज मिलन समारोह आयोजित कर रहें हैं! इसके लिए संगठन समूह के सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार और कृतज्ञता प्रकट करता हैँ!
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर चल विग्रह भगवान श्री परशुराम जी का आरती किया गया पश्चात अथितियों का स्वागत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! ब्राह्मण समाज के प्रति निश्वार्थ सक्रियता सेवभावना को सामाजिकता का पर्याय मानते हुए छा.ग.प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की अनुशंसा अनुसार सर्व सम्मति से प्रान्त अध्यक्ष श्रीमति भारती किरण शर्मा द्वारा श्रीमती पूजा मिश्रा संरक्षिका श्रीमती अर्चना पाण्डेय अध्यक्ष श्रीमती सरिता दीवान सचिव एवं श्रीमती क्षिप्रा शर्मा सांस्कृतिक सचिव का मनोनयन किया गया!आभार श्रीमती नलिनी मिश्रा के द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन श्रीमती वंदना तिवारी एवं शताक्षी दीवान ने किया!
उपरोक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुभाषिनी शर्मा, वर्षा चतुर्वेदी, प्रार्थना चतुर्वेदी, स्वाति शर्मा , शोभा त्रिवेदी, शिल्पा शर्मा, स्मृति मिश्रा, सविता पांडे, सरिता शर्मा, संजू मिश्रा, सीमा उपाध्याय, रूपा झा, रानू त्रिपाठी, प्रीति त्रिवेदी, प्रीति तिवारी, पूनम मिश्रा, पूजा मिश्रा, वंशिका शर्मा, अर्चना पाण्डेय, उर्मिला पाण्डेय, निक्की दुबे, नंदिनी तिवारी, मेघा मिश्रा, मेघा तिवारी, मंजूलता शर्मा, ममता शर्मा, क्षमा मिश्रा, कविता मिश्रा, हिना मिश्रा, गीता पांडे, डॉली मिश्रा, दीप्ति शर्मा, अनामिका शर्मा, अंजना दीक्षित, आभा दीक्षित उपस्थित रहे ।