प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल धमतरी में रक्तदान
मानवीय सेवा का एक उत्कृष्ट कार्य है रक्तदान : रामू रोहरा
प्रधानमंत्री मोदी का जीवन और उनके आदर्श हम सभी के लिए अनुकरणीय- प्रीतेश गांधी

धमतरी (प्रखर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए धमतरी के शासकीय अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनूठी पहल की गई। नगर निगम के पूर्व सभापति श्राजेंद्र शर्मा ने अत्यधिक जरूरतमंद मरीज श्रीमती शांति नाराग को दुर्लभ ओ नेगेटिव रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सर्वोत्तम उदाहरण है। उनके नेतृत्व में देश ने सेवा के नए आयाम देखे हैं और आज श्री राजेंद्र शर्मा ने रक्तदान कर इस सेवा भावना को सार्थक किया है।”
प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ प्रीतेश गांधी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्ष और त्याग का उल्लेख करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन देश की सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहा है। आज उनके जन्मदिन पर इस सेवा दिवस के माध्यम से हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है। राजेंद्र शर्मा का 67वा रक्तदान सेवा भाव का प्रतीक है, जिसकी सीख हमें हमारे प्रधानमंत्री जी से मिलती है। इस दिन को सेवा और सहयोग के प्रतीक के रूप में मनाते हुए, हम सभी से अपील करते हैं कि वे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मानवता की सेवा में योगदान दें। ” राजेंद्र शर्मा जी के इस निस्वार्थ कदम के लिए सभी उपस्थित गणमान्यजनों और अस्पताल के कर्मचारियों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह उनके जीवन का 67वां रक्तदान था।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ रामू रोहरा जी, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा प्रीतेश गांधी, पार्षद अंजू धृतलहरे, योगेश गांधी, नरेंद्र जायसवाल, गोपाल साहू, कुलेश सोनी, वीरेंद्र रात्रे, डॉ. जे. एस. खालसा, डॉ. ए. के. तोंदर सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।