छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सोनी



धमतरी(प्रखर) छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गिरौदपूरी से रायपुर गांधी गांधी मैदान तक निकाली गई। 6 दिनो में 125 किमी का सफर तय करने के बाद रायपुर में विशाल आम सभा हुई। इस यात्रा में नगरी कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सोनी उपस्थित हुए। उन्होने बताया कि यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में लचर क़ानून व्यवस्था, राज्य में महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध, प्रदेश में रोज़ हो रही दुराचार, सामूहिक दुराचार, बच्चियों से बलात्कार, गिरौदपुरी के अमर गुफा में ज़ैतखाम के साथ हुए तोड़फोड़ का विरोध, बलौदाबाज़ार के आगज़नी मामले में निर्दोषों की गिरफ़्तारी का विरोध तथा कांग्रेस के नेताओ और सतनामी समाज के लोगो की रिहाई की मांग, कर्वधा के लोहारडीही में साहू समाज के 3 बेटो की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई मौत की न्यायिक जाँच की माँग, छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादक राज्य में से है उसके बाद भी राज्य सरकार लगातार बिजली की दर बढ़ा रही उसका विरोध दर्ज कर सरकार की मनमानी को रोकते हुए आम जनता के हित मे निर्णय लेने के लिए सरकार को जगाना था, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए, जो ईद यात्रा की सफलता और साय सरकार से लोगो के परेशान होने का संकेत है। पूजनीय बाबा धाम से यात्रा निकाल कर प्रदेश में भाईचारा एकता और अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंद की गई है। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के जरिये यह संकल्प दोहराया गया कि छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए काम हो, प्रदेश की जनता को न्याय मिल सके।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button