छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ मंदिर में हादसा, धमतरी की महिला की मौत,ऑटो से दर्शन के लिए गया था परिवार

आशीष बंगानी (प्रखर टीवी) 8770540126


धमतरी(प्रखर) डोंगरगढ़ मंदिर में 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात भगदड़ से धमतरी की एक महिला की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंच चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से थोड़ी दूर पर स्थित ग्राम बागतराई निवासी मदनलाल साहू का परिवार रायपुर से गांव वालों के साथ डोंगरगढ़ गया हुआ था तभी 5 और 6 अक्टूबर की मध्य रात्रि डोंगरगढ़ में भगदड़ मचने से मदनलाल साहू की पत्नी सोनिया साहू उम्र लगभग 35 वर्ष की दबकर मौत हो गई। पड़ोसी पुनाराम  ने बताया कि मदनलाल साहू उनके गांव का है और रायपुर में रहकर वह ऑटो चलाता है। शुक्रवार को पूरा परिवार गांव आया हुआ था शाम को सभी निकल गए थे। शनिवार को वह अपने परिवार एवं गांव के कुछ लोगों के साथ ऑटो में रायपुर से मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। तभी यह हादसा हो गया  सुबह-सुबह सोनिया के भाई के पास फोन से सूचना मिली  तब गांव में यह जानकारी प्राप्त हुई है। सरपंच भगवती साहू ने बताया कि भगदड़ में सोनिया साहू की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंच गया है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button