छत्तीसगढ़
रुद्रेश्वर प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने सराहनीय आयोजन – खूबलाल ध्रुव


धमतरी (प्रखर) नेता जी फैंस क्लब रुद्री के द्वारा प्रतियोगिता रुद्रेश्वर प्रीमियम लीग क्रिकेट का आयोजन करवाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के द्वारा किया गया विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से युवाओ कीखेल,सामाजिक सरोकार एवं धार्मिक कार्यक्रमों कर समाजहित के लिए कई कार्य कर रही है मैं नेता जी फैंस क्लब रुद्री के सभी सदस्यों का इन सभी कार्यों के लिए बधाई शुभकामनाएं कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि क्षेत्र का जनपद सदस्य पिंकू साहू जी, केशरी सर,तरुण दास चमन,भोजराज,टिकेश,युवा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।