छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ में भीड़ बेकाबू  जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था करने में नाकाम, डिहाइड्रेशन व घुटन से श्रद्धालुओं की मौत – ओंकार साहू

डोंगरगढ़ भगदड़ में मृत महिला के परिवार जनों से मिले – विधायक

   धमतरी (प्रखर) विधायक ओंकार साहू नें श्रद्धालु की समस्या पर चिंता जाहिर करते कहा डोगरगड़ बम्लेश्वरी मंदिर में जिला प्रशासन कि लापरवाही के कारण मेरे विधानसभा के बागतराई निवासी स्वा. सोनिया साहू पति मदन साहू का मौके पर मौत हो गई उनके परिवारजनों कि आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं इनके 4 बच्चे छोटे छोटे बच्चे हैं विधायक नें कहा छोटे बच्चों के पालन पोषण और आगे कि शिक्षा लिये  50 लाख रूपये मुआवजा देने कि मांग हम राजनांदगाव जिला प्रशासन व छत्तीसगढ़ सरकार से करते हैं | चुकी यहां पर मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन व प्रशासनिक चूक ही है क्योंकि उनके लापरवाही के चलते यहां भगदड़ की स्थिति निर्मित हुई | और नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। शनिवार रात को माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ को जिला प्रशासन काबू नहीं कर पाई और लाइन में लगे दर्शकों के दबाव से बेरिकेड्स टूट गए। बेरिकेड्स टूटने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और इसकी चपेट में आने से एक महिला की नीचे गिरने और दम घुटने से मौत हो गई है। इसके लिये राजनन्दगांव जिला प्रशासन जिम्मेदार है  उन्होंने कहा मृत महिला  स्वा.सोनिया साहू (35 वर्ष ) पति मदन साहू मेरे धमतरी विधानसभा के बागतराई गांव के रहने वाली है। वहीं जिला प्रशासन कि व्यवस्था नाकामी व लापरवाही के कारण 30 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है । जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात जब भीड़ बढ़ी तो श्रद्धालुओं को देर रात बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया। इसके बाद जब उन्हें दर्शन करने के लिए छोड़ा गया, तो एकाएक भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में कई युवा, महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं भी आ गए। मृत महिला के बच्चों लिये शासन प्रशासन से  50 लाख रूपये मुआवजा  कि मांग करता हूं |

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button