राष्ट्रीय
कोच्चि एयरपोर्ट पर अफ्रीकी महिला से एक किलो हेरोइन बरामद, डीआरआई की कार्रवाई

कोच्चि। कोच्चि एयरपोर्ट पर एक अफ्रीकी महिला के पास से एक किलो हेरोइन जब्त की गई। शारजाह से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचीं उसके पास से ड्रग्स जब्त की गई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी जांच की और ड्रग्स को जब्त कर लिया। महिला शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट से सोमवार तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर पहुंची। वह केन्या से शारजाह होते हुए कोच्चि पहुंची। डीआरआई ने इस घटना के संबंध में कोई अन्य जानकारी जारी नहीं की है। दो सप्ताह पहले कोच्चि हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था।