भारतीय वायुसेना के विमान से पहली बार एयरड्रॉप किए गए युद्धक हथियार

ध्रुव कमांड की एयर मेंटीनेंस टीम ने एएन-32 एयरक्राफ्ट से सफलतापूर्वक युद्धक सामान को पैराशूट की मदद से जमीन पर उतारा। यह सामान पश्चिमी सीमा पर तैनात मैकेनाइज्ड फोर्सेस के लिए उतारा गया था। भारतीय वायुसेना के एएन-32 एयरक्राफ्ट से युद्धक सामान को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा गया। युद्ध के दौरान इससे सेना को बड़ी मदद मिलेगी। दरअसल इस उपलब्धि से हमारी सेनाएं थिएटर कमांड स्थापित करने के और नजदीक आ गई हैं। पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने थिएटर कमांड स्थापित करने की शुरुआत की थी और अब जल्द ही पूर्व सीडीएस का सपना साकार होने जा रहा है।
यह पहला एयरड्रॉप है, जिसके तहत युद्धक सामान को विमानों से जमीन पर गिराया गया है। बता दें कि आज के समय में बड़ी सेनाएं युद्ध क्षेत्र में एयरड्रॉप द्वारा ही युद्धक सामान गिराती हैं, जिसके बाद सेना की मैकेनाइज्ड यूनिट इन सामानों को जोड़कर हथियार बनाती हैं। इससे लॉजिस्टिक में उल्लेखनीय मदद मिली है। थिएटर कमांड स्थापित करने की दिशा में भी यह एक बड़ी उपलब्धि है।