मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे, भाजपा ने 543 लोक सभाओं को 144 क्लस्टरों में बांटा, होंगे कार्यक्रम

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर इसे महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की बीते 9 सालों में भारत ने पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ‘फ्रेजाइल फाइव’ से ‘टॉप फाइव’ की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के ‘अपना परिवार अपना विकास’ की नीति को दरकिनार कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है।
23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्य तिथि के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से 10 लाख बूथों पर समर्थकों, समाज में काम करने वाले लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद एवं संपर्क करेंगे। 30 दिनों के इस महा जनसंपर्क के अंतर्गत पूरे देश भर में 500 से अधिक सभाएं और 600 से अधिक प्रेस वार्ता आयोजित होंगे। इस दौरान 500 से अधिक लोकसभा और 4,000 से अधिक विधानसभों में 5 लाख से अधिक विशिष्ट परिवारों और हर लोक सभा में 1,000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।
भाजपा ने 543 लोक सभाओं को 144 क्लस्टरों में बांटा है। हर क्लस्टर में तीन से चार लोक सभा को शामिल किया गया है। हर क्लस्टर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता 8 दिन गुजारेंगे। पार्टी नेताओं और एवं कार्यकर्ताओं की दो टोलियां बनाई गई है। केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों जैसे 288 बड़े नेता इस टोली में रहेंगे। ये 288 नेता हर विधानसभा में एक हजार मुख्य परिवारों से मिलेंगे, उन्हें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट देंगे और उनसे समर्थन भी मांगेंगे।
अरुण साव ने बताया कि इस महा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में इतने कार्यक्रम होंगे। 30 मई 30 जून के मध्य संपर्क से समर्थन का कायक्रम जिसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जायेगा जिसमें शहीद परिवार, प्रमुख खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति तथा समाज में प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क होगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक आमसभा होगी जिसमें लोकसभा के पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक लोकसभा में मीडिया संवाद एवं प्रेस वार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर मीट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय नेताओं को भाजपा सरकार में हुए प्रमुख विकास कार्यों को दिखाने ले जाया जावेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन व परिचर्चा वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में होना है। सभी मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, 21 जून को विश्व योग दिवस, इसके साथ ही घर-घर संपर्क अभियान पार्टी द्वारा 20 से 30 जुन के मध्य पुरे देश के प्रत्येक मतदान केंद्रो में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महासंपर्क अभियान के संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व सह संयोजक लक्ष्मी वर्मा, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल समिति के सदस्य अमरजीत छाबड़ा शामिल रहे।