छत्तीसगढ़
घर में सो रहे आदिवासी दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला, नाबालिग बेटी लापता

कांकेर। दुधावा चौकी के अंतर्गत ग्राम बिहावापारा में अज्ञात शख्स ने घर में सो रहे आदिवासी दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद से दंपत्ति की 16 साल की नाबालिक बेटी लापता है।