छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग शहर के एक निजी स्कूल मे चाकूबाजी, छात्र ने शिक्षकों पर किया वार, शिक्षक गंभीर…




आशीष बंगानी 8770540126
धमतरी (प्रखर) शहर के एक निजी स्कूल में दो शिक्षक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया,जिससे स्कूल ही नहीं पूरे शहर में हड़कंप मच गया है, सूत्रों के मुताबिक धमतरी शहर के सर्वोदय स्कूल में धारदार हथियार से दो शिक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ,दोनों शिक्षक खून से लतफत हो गए,जिनको स्कूल के और अन्य शिक्षकों ने तत्काल जिला अस्पताल में इलाज लाया,जहां पर दोनों की इलाज जारी है,डॉ अखिलेश देवांगन ने बताया कि दो घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे, घायल का नाम कुलप्रीत अजमानी और जुनैद अहमद है,एक की हालात गंभीर है, जिसको रेफर किया जा जा रहा है, एक की हालत खतरे से बाहर है।