राज्य स्तरीय नृत्य का आयोजन युवाओं के लिए उत्कृष्ट मंच – दीपक सिंह ठाकुर
कला के माध्यम से माता पिता का नाम और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे– विशेष लखोटिया




धमतरी (प्रखर) राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता आजा नच के दिखा का आयोजन युथ क्लब धमतरी एवम सनातन सेना जिला धमतरी के सहयोगियों के संयुक्त समन्वय से सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में राज्य भर से एक से बढ़कर एक कलाकारों ने हिस्सा लिया जिसका ऑडिशन 1 डिसम्बर को हुआ था, कार्यक्रम में जूनियर डांसर, ग्रुप डांसर, सीनियर डांसर और छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य का भी शानदार प्रदर्शन किया गया।धमतरी शहर में बहुत वर्षों के बाद इस तरह का वो भी राज्य स्तरीय आयोजन युवाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से चिराग साहू, मयंक, विख्यात, भोजराज, झालेन्द्र, ओ के सिन्हा, वेद प्रकाश एवं उनके सहयोगी तथा सनातन सेना जिला धमतरी से दीपक सिंह ठाकुर, सन्दीप अग्रवाल, डाकेश्वर साहू, चित्रेश, अमित सोना, आयुष, पीयूष परख, कैलाश बख्तानी, नितेश साहू, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, एवं सहयोगी थे।कार्यक्रम में अनेक अतिथि भी बुलाए गए थे जिसमें छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत की दिया वर्मा, श्वेता शर्मा,एवम प्रखर समाचार के व्यवस्थापक विशेष लखोटिया, भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, बांसपारा पार्षद मिथिलेश सिन्हा जाना बैंक के प्रबंधक पिंकी सोनी, नगर निगम के राजेश ठाकुर गुप्ता हॉस्पिटल डॉ सुमित गुप्ता जैसे अनेकों अतिथियों ने महफ़िल में चार चांद लगा दिए।सनातन सेना के दीपक सिंह ठाकुर जी ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग को अपनी कला को निखारने का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्लेटफार्म मिलते रहना चाहिए फिर वो कोई भी विधा हो चाहे खेल कूद, गीत संगीत, नृत्य कला, और सभी को किसी न किसी क्षेत्र में सफलता जरूर मिलती है, उन्होंने भगवान से प्रार्थना की और सभी प्रतिभागियों को कहा कि सभी पूरे देश दुनिया मे अपने कला के माध्यम से माता पिता का नाम और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे।दीपक ठाकुर जी ने बताया कि कभी किसी निर्णय से निराश और उदास नहीं होना चाहिए सभी को पहले स्वयं के हुनर को जानना जरूरी है क्योंकि सबको भगवान अलग अलग गुणों से सम्पन्न बनाता है जैसे सचिन क्रिकेट अच्छा खेलता है, कपिल शर्मा कमेडी, आयुष्मान खुराना एक्टिंग,पर ये दूसरे विधा में इतने अच्छे नहीं इसलिए आपका उत्कृष्ट गुण क्या है, उस पर कार्य करने की आवश्यकता है।उसके उपरांत लगभग 35 नृत्यों का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया और अंत मे पुरुस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया कार्यक्रम के संरक्षक रहे ,और धमतरी नगर के अनेकों सभ्रांत परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी जिसके लिए युथ क्लब धमतरी और सनातन सेना जिला धमतरी उन सभी की सहृदय आभारी है।