छत्तीसगढ़

युवा मतदाताओं का जागरूक होना आवश्यक -डॉ. यशोदा साहू

धमतरी (प्रखर) यशवंत राव मेघा वाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ़ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रभा वेरुलकर के निर्देशन में स्वीप प्रभारी डॉक्टर यशोदा साहू  के मार्गदर्शन में कैंपस एंबेसडर पंकज साहू और गीतांजलि कवर के द्वारा लगातार वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु पंजीयन करने एवं वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार करवाने की अपील की जा रही है स्वीप प्रभारी डॉक्टर यशोदा साहू सहायक प्राध्यापक इतिहास ने बताया कि मतदान में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है लोकतंत्र में हर वोट मायने रखता है और हर युवा को यह बात समझनी होगी लोकतंत्र की सफलता का आधार देश का जागरूक मतदाता माना जाता है युवा मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है  मतदाता जागरूक नहीं होंगे तो अपने नेतृत्व नेतृत्व करता का सही चुनाव नहीं कर पाएंगे इसलिए मतदाताओं को भी चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के लालच में ना आकर अपनी कीमती वोट को ना  बेचे बल्कि निर्भीक और निडर होकर अपना मतदान करें युवाओं को अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान आवश्य  करना चाहिए और इसके लिए वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवाना चाहिए डॉक्टर यशोदा साहू स्वीप प्रभारी द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव चयन प्रतिस्पर्धा में उपस्थित युवाओं से अपील की गई कि वह पंजीयन कराये एवं बिना भय और लालच के मतदान करें l जिला धमतरी वोट सर्वोपरि   जागो वोटर जाबो l

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button