सरकार की तारीफ करने पर सीएम साय ने सिंहदेव का जताया आभार, कहा – हम अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे

सरकार की तारीफ करने पर सीएम साय ने सिंहदेव का जताया आभार, कहा – हम अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर साय सरकार की तारीफ की है। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने सिंहदेव का आभार जताया है। सीएम साय ने आभार जताते हुए ट्वीट किया, श्री टी.एस. सिंहदेव जी, आपकी इस शुभेच्छा के लिए आभार! बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जनसुविधा के कार्यों में दलगत राजनीति को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। हम पहले के सभी अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे हैं। पुन: धन्यवाद।
बता दें कि टीएस सिंहदेव ने एक्स पर ट्वीट किया था कि, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय, रायपुर के 700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के भूमिपूजन एवं हीरक जयंती शुभारंभ समारोह में सम्मिलित हुआ। नवीन चिकत्सालय के कल्पित भवन की तस्वीरें भी आपके साथ साझा कर रहा हूं। मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सांय जी (ञ्च1द्बह्यद्धठ्ठह्वस्रह्यड्डद्ब) को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा। काफ़ी अथक प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया था जैसे की नाबार्ड से लोन लेना, भवन का नक्शा तैयार करना इत्यादि। दुख इस बात का है कि हम इसे अपने शासन काल में पूर्ण नहीं कर पाए। परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं, जनसेवा के कार्यों को यूं ही दलगत राजनीति, और सरकारों के परे जा कर विस्तार दिया जाना चाहिए।