सेहराडबरी में धमतरी विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नें किया 21 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का – लोकार्पण व भूमिपूजन


धमतरी विधानसभा के ग्राम सेहराडबरी (सम्बलपुर ) में क्षेत्रीय दौरा के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें 3 लाख के अतिरिक्त कक्ष , 11 लाख के आंगनबाड़ी भवन निर्माण का लोकार्पण व 7 लाख के कला मंच निर्माण का भूमिपूजन किया । इस दौरान समस्त ग्राम वासियों ने विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष का जोशीला स्वागत किया।
विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के अनुशंसा से तीन निर्माण कार्यों का सौगात पाकर ग्रामवासी उत्साहित नजर आए। भूमि पूजन में विधायक जी के साथ उपस्थित अतिथियो व समस्त गांव वासियों ने गैयती से जमीन को खोदकर भूमिपूजन को सम्पन्न बनाए | विधायक ओंकार साहू नें अपने उद्बोधन मे कहा आँगनबाड़ी ग्रामीण क्षेत्रो मे माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। एक नई माँ को अपने दैनिक जीवन में सहायता की आवश्यकता होती है, यदि उसे बाहर जाना हो, कुछ काम करना हो और घर के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान देना हो। तो आंगनवाड़ी केंद्र छोटे बच्चों के पालन-पोषण की उनकी सबसे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों में योगदान देकर माँ के तनाव और थकान को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विधायक नें कहा इस तरह आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं | जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें बड़ी संख्या मे उपस्थित मातृ शक्ति को छत्तीसगढ़ी में सम्बोधित करते हुए कहा सेहराडबरी गांव के विकास में मातृ शक्ति मन के बराबर योगदान रहना चाहिए तब आपके गांव के विकास तेजी से होत रही | उन्होंने कहा गांव के उन्नति के लिए प्रयास करना सिर्फ गांव के प्रथम नागरिक सरपंच के जिम्मेदारी नई होये ओखर साथ – साथ गांव के एक – एक व्यक्ति के जिम्मेदारी होथे | अगर गांव के प्रत्येक व्यक्ति ठान ले हमन ला अपन गांव बर कुछ अच्छा करना हैं तो ये सेहराडबरी गांव के तेजी से विकास होय से कोई नई रोक सके | इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर , ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ,किसन नेताम सरपंच ग्राम पंचायत सेहरा डबरी , हेमन्त साहू उपसरपंच , भगत राम साहू अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी , कुंजू राम साहू पूर्व अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब , राजेंद्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई , कांति कुंजाम , रखमणि साहू पंच , अमरबती मारकंडे , त्रिलोचन कुंजाम , श्यामलाल साहू , मनीष नूतन नेताम साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामवासी उपस्थित रहें |