छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष उपलब्धि भरा रहा- नेहरू निषाद

धमतरी (प्रखर) साय सरकार के सुशासन का एक वर्ष कार्यक्रम के तहत मेघा सोसायटी में अन्न के दाता क्षेत्र के किसानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किसानों को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू राम निषाद जी अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में देश के मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए किसानों के हित में बताया कहा कि देश मोदी सरकार के आने के बाद किसानो का सम्मान नीधि देना , धान की एमएसपी में बढ़ोतरी, खाद , बीज की प्रयाप्त उपलब्धता , फसल नुकसान पर फसल बीमा के माध्यम से आर्थिक सहायता जैसी सहयोगकर किसान को खुशहाल बनाया है। उद्बोधन में श्याम साहू जी पूर्व जनपद अध्यक्ष मगरलोड ने छत्तीसगढ़ के निर्माता परम श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान का उल्लेख करते हुए अटल ज्योति अभियान का जमकर तारीफ किया। किसान मोर्चा के जिला धमतरी के अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने साय सरकार का चुनावी वादा को पूरा करने वाले बेहत्तर मुख्यमंत्री बताया। भाजपा मंडल मेघा के अध्यक्ष होरी लाल साहू ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का विधिवत विस्तार पूर्वक जानकारी दी आगे कहा कि ये सब प्रदेश के साय सरकार की एक वर्ष का सुशासन की उपल्बधि है। अंत में आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोसायटी मेघा के अध्यक्ष व भाजपा मंडल मेघा के महामंत्री संतोष सोनी ने सभी अतिथियों व किसानो का चरण वंदन करते गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और अपिल करते हुए क्षेत्र के लाडले विधायक अजय चन्द्राकर जी का क्षेत्र के विकास के लिए बीते हुए एक वर्ष के सुशासन में किए गए कार्यो के लिए आभार जताया। उपस्थित किसानो को अंत में स्वल्पाहार कराया गया। उक्त कार्यक्रम में केसरूराम निषाद, हेमंत साहू अध्यक्ष सोसायटी भेंड्री, रामासरू साहू अध्यक्ष सोसायटी कुंडेल, किसान संघ मगरलोड के अध्यक्ष तोमन साहू,वेदूराम साहू,संतोष साहू, जयनारायण साहू, रमेश्वर साहू,आत्माराम साहू, ढाल सिंह पटेल,फिरत सतनामी, हिरामन सतनामी, नेपाल विश्वकर्मा,भारत साहू,पवन साहू,पुसऊ राम,डोमेंद्र, श्रीमती नीरा पटेल, श्रीमती सरिता साहू, राजबाई, श्रीमती रुखमनी बाई सहित सोसायटी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।